भारत में भ्रस्टाचार

भारत में भ्रस्टाचार


  

 आज हमारे ब्लॉग के टाइटल का नाम है

 (खटमल मारा नहीं , खटमल अमर है )

आज जो हमने खटमल शब्द का इस्तेमाल किया है उसका  सीधा सीधा तालुक भारत के उन खटमलों से है जो उनका खून पी रहे है जो खून देने लायक भी नहीं है ,,, और ये वो खटमल है जिन्हे हम प्यार से ब्रष्टाचारी बुलाते है ,,,, जो सिर्फ खून पिए जा रहे कोई मार ही नहीं रहा इन्हे ,, और हम इन्हे प्यार से खटमल बुलाते है ,, तो अब हम पुरे ब्लॉग में इन्हे प्यार से खटमल ही बुलायेंगे( जो अमर है ),, कितना अच्छा नाम दिया है मैंने खटमल , और सच में आप यकीन मानिये इन ब्रष्टाचारियो और खटमल में कोई अंतर नहीं है ,,,, थोड़ा दिमाग आप भी लगाइये अगर कोई एक भी ऐसी बात इन दोनों में सामान न हो तो आप मुझे कमेंट में जरूर बताइये।।  मैं आपका आभार प्रकट करूँग।भारत में भ्रस्टाचार  

 जैसे कभी कभार हमारे आपके घरो में मच्छर , खटमल , और न जाने क्या क्या हो जाता है तो हम लोग उनको मरने के लिए या उनसे छुटकारा पाने के लिए न जाने क्या क्या उपाय करते फिरते है और कभी तो हमें तो उनको मारने के लिए लोग बुलाने पड़ते है ,, और न जाने क्या क्या करना पड़ता है .भारत में भ्रस्टाचार  

 तो अभी मैंने घर के मच्छरों और खटमलों की बात की ,, चलिए अब इन घर वाले खटमल को बहार वाले खटमलों के साथ मिला के देखते है।भारत में भ्रस्टाचार



तो ये जो अभी मैंने घर की बात की ये था हमारा भारत देश और जो ये खटमल थे, ये थे ब्रष्टाचारी खटमल ,,, और जो हम लोग उपाय करते आ रहे थे वो थी रिस्वत ,, और जो लोग बुलाये थे वो थी हमारी भारत की सरकार ,,,, देखा कोई भी अंतर नहीं निकला सब बिलकुल एक दमफिट बैठा ,भारत में भ्रस्टाचार

ये खटमल आपको हर जगह देखने को मिल जायेगे ,,, चाहे आप जहा मुँह उठा के देख लो ,, बस एक अंतर है की जो आपके घर के खटमल है वो आपको रात में और आपके खाट में खून पीते दिख जायेगे और जो बहार के खटमल है वो आपको बड़ी बड़ी बिल्डिंग में एक बढ़िया सी  कुर्सी में चिपके लोगो का नमक के साथ खून पीते दिखेंगे ,,,, ( यहा मैं आपको तोड़ा सा नमक के बारे में बताता चलु ,, तो यहा नमक का मतलब " हम लोगो से गलत तरीके से बात करना और धमकी देना : ) आप लोग यकिन मानिये बड़ा मजा आता है ,इन खटमलों को  नमक के साथ खून पिने में।।।। और क्या क्या बताऊ इन खटमलों के बारे में मैं खुद इन्हे अपना खून पीला चूका हु ,,, बड़े अच्छे से पीते है ,, कहते है की एक दो हफ्ते लगातार आओ  आपका खून बड़ा टेस्टी है, मजे लेकर पियेंगे।भारत में भ्रस्टाचार  

कभी कभी सोचता हु की क्या ऐसी कोई भी दवा नहीं जिससे इन खटमलों का इलाज हो सके ,,,, और फिर समझ में आता है की इन खटमलों का इलाज सिर्फ और सिर्फ हम लोग मिलकर कर सकते है ,, इसके अलावा इन खटमलों का कोई इलाज नहीं है ,,, मैं आपको इन खटमलों के इलाज का एक बढ़िया  example देता हु जो उन लोगो ने मिलकर किया जो अपना खून नहीं चुसवाना चाहते थे।भारत में भ्रस्टाचार

यह example हमारे ही राज्य उत्त्तर प्रदेश के एक छोटे से सहर का है ,,, कुछ किसान भाई मिलकर अपनी शिकायत और कुछ तक़लीफ़ो को लेकर सरकारी दफ्तर पहुंचे जहा पे वही खटमल खून पिने के लिए बैठे थे ,,,, किसानो ने अपनी शिकायत और तकलीफो को उन खटमलों के सामने रखा और गिड़गिड़ाने लगे।।।  (अच्छा मैं आपको एक बात दू की इन खटमलों को गिड़गिड़ाते हुए लोगो को देखना बड़ा अच्छा लगता है।।।) उन खटमलों ने किसान भइओ को गिड़गिड़ाते हुए देख कर खुश होते हुए बोले की आपकी तकलीफो और शिकायतो को हल करने के लिए आप सभी का खून लगेगा।।।  उनकी इन बातो को सुनकर उनका खून खौल गया ,, लेकिन वो उनके दफ्तर में कुछ नहीं बोले और उन खटमलों से कहा की हम अभी आते है.भारत में भ्रस्टाचार

कुछ देर बाद वो किसान एक बड़ी सी बोरी लेकर आये जिसमे बहुत सरे साप भरे हुए थे ,, बोरी को देख खटमल खुश हो गए उनको लगा की इसमें तो खून होगा ( अनाज ) और खून पीकर बड़ा मजा आएगा लेकिन उनको क्या पता था की उस बोरी में खुन नहीं उनकी मौत है।।।  वो किसान भाई अंदर आये और बोरी को खोल कर बहार निकल गए और जाते हुए गेट भी बंद कर दिया।।। इसके बाद उन खटमलों का क्या हाल हुआ होगा वो तो आप भी सोच कर हास रहे होंगे।।।।  और इस तरह उन किसान भाइयो ने मिलकर हमेशा के लिए उधर के खटमलों का अच्छे से इलाज कर दिया, भारत में भ्रस्टाचार

 उन किसान भाइयो ने तो अपने आस पास के खटमलों का तो इलाज कर दिया लेकिन अभी न जाने कितने खटमल बैठे है ,,, और अब हमें मिलकर इन खटमलों का इलाज करना होगा।।।।  तभी यह देश (पोलियो मुक्त की तरह खटमल मुक्त बन सकेगा ) क्यों की सरकार इन खटमलों का कुछ भी नहीं करेगी क्यों की ये खटमल खुश खून के छींटे सरकार के मुँह पे भी मार देते है ,और अगर सरकार इन खटमलों को मार देगी तो फिर वो बिना खून के कैसे जियेंगे ,, इसलिए सरकार तो इन खटमलों को तो मारने से रही।।  तो इन खटमलों को मारने के लिए हमी लोगो को उन किसान भाइयो की तरह कीटनाशक दवा का इस्तेमाल करना होगा।।।  और जब तक हम लोग खुद ये शुभ काम अपने हाथो से नहीं करेंगे तो ये खटमल अमर ही रहेंगे और हमारा देश भी आगे की ओर नहीं बढ़ पायेगा।।।  और मेरे ब्लॉग का टाइटल सच में एक दिन सच हो जायेगा (खटमल मरा नहीं , खटमल अमर है ) इसलिए जहा पे ये खटमल दिखे कीटनाशक दवा का छिड़काव तुरंत करे. भारत में भ्रस्टाचार

                                                                                         धन्यवाद

Comments

Popular posts from this blog

इंडियन मीडिया और उनके बिकाऊ पत्रकार (godi media channels list)

DIGITAL MARKETING AND THEIR SERVICES

Pharmacy