भारत में भ्रस्टाचार
भारत में भ्रस्टाचार आज हमारे ब्लॉग के टाइटल का नाम है (खटमल मारा नहीं , खटमल अमर है ) आज जो हमने खटमल शब्द का इस्तेमाल किया है उसका सीधा सीधा तालुक भारत के उन खटमलों से है जो उनका खून पी रहे है जो खून देने लायक भी नहीं है ,,, और ये वो खटमल है जिन्हे हम प्यार से ब्रष्टाचारी बुलाते है ,,,, जो सिर्फ खून पिए जा रहे कोई मार ही नहीं रहा इन्हे ,, और हम इन्हे प्यार से खटमल बुलाते है ,, तो अब हम पुरे ब्लॉग में इन्हे प्यार से खटमल ही बुलायेंगे( जो अमर है ),, कितना अच्छा नाम दिया है मैंने खटमल , और सच में आप यकीन मानिये इन ब्रष्टाचारियो और खटमल में कोई अंतर नहीं है ,,,, थोड़ा दिमाग आप भी लगाइये अगर कोई एक भी ऐसी बात इन दोनों में सामान न हो तो आप मुझे कमेंट में जरूर बताइये।। मैं आपका आभार प्रकट करूँग। भारत में भ्रस्टाचार जैसे कभी कभार हमारे आपके घरो में मच्छर , खटमल , और न जाने क्या क्या हो जाता है तो हम लोग उनको मरने के लिए या उनसे छुटकारा पाने के लिए न जाने क्या क्या उपाय करते फिरते है और कभी तो हमें तो उनको मारने के लिए लोग बुलाने पड़ते है ,,...